अवैध शराब का तस्कर गिरफ्तार,270 लीटर शराब जप्त
रायपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई में शराब का बड़ा स्मगलर गिरफ्तार।आरोपी के पास से 30 पेटी में 270 बल्क लीटर शराब की गई जप्त।
जानकारी के अनुसार रायपुर के कचना रेलवे फाटक के पास लक्सरी डस्टर कार में मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी अवैध शराब।मध्यप्रदेश से शराब लाकर राजधानी रायपुर में खपाई जानी थी शराब
मध्यप्रदेश से रायपुर तक शराब लेन वाले भिलाई निवासी आरोपी धनराज सिंह को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार।डस्टर कार में 30 पेटी में 270 बल्क लीटर शराब की गई जप्त।जब्त शराब की कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रुपए।