यूके से आ रहे लोगो पर प्रशासन की नजर,14 दिन क्वारंटीन रहना जरूरी
यूके से छत्तीसगढ़ आने वाले सभो यात्रियों को 14दिन क्वारंटीन रहना जरूरी होगा। इस हेतु सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से निर्देश जारी किया गया। COVID19 की नई स्ट्रेन के चलते सावधानी औऱ ज़रूरी है।सहयोग करें।जानकारी ना छुपायें।यूके से आ रहे लोगों की निगरानी पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा कि ब्रिटेन से आ रहे लोगों को ट्रेस करना पड़ेगा उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जाएगी 14 दिन के लिए उन्हें क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा।