भूपेश बघेल ने लोकार्पण और आम सभा के कार्यक्रम में की शिरकत,नगर वासियों को करोड़ो की दी सौगात
दो दिवसीय प्रवास में आये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को लाल बाहदुर शास्त्री शाला में आयोजित लोकार्पण और आम सभा के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नगर वासियों को करोड़ो रूपयों की सौगात दी।वही मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 500 करोड़ की अधिक की राशि के कार्यों का लोकार्पण पर सभी को बधाई।कोरोना काल मे सभी ने मिलकर लड़ाई की है।विकास का पैमाना सरकार की नज़र में छत्तीसगढ़ के मजदूर किसान को खुशहाल करना है।
ऋण में दबे किसानों को ऋण मुक्त कर उनके चेहरे पर खुशहाली लाए है।किसान समृद्ध हो यह सरकार की मंशा।चाहे भारत सरकार चावल खरीदे या न खरीदे राज्य सरकार किसानों के साथ छल नहीं करेगी। गोधन योजना के तहत युवा गोबर बेचकर मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं।लोग गोबर के पैसे से चारा खरीद रहे है जिससे दूध का पूरा पैसा बच जा रहा।भाजपा के साशन काल मे 15 लाख किसान खेती कर रहे थे।लेकिन हमारे राज में साढ़े 21 लाख किसान किसानी कर रहे है। गौठान की वजह से सड़कों पर मवेशी नहीं दिख रहे हैं।
डॉ शिव दुलारे मिश्र के नाम पर सेंट्रल लाइब्रेरी का नाम रखा जाये। शेख गफ्फार की जयंती के अवसर पर तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नाम रखा जाएगा।अरपा उत्थान के लिए 100 करोड़ के कार्यो का भूमि पूजन किया गया।एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार की ओर से सारी करवाई कर ली गई है।बिलासा दाई के नाम पर होगा बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम.. छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में 2 करोड़ 80 लाख जनता के लिए भुपेश सरकार ततपर है।