उन्नीस के बाद पच्चीस में चोरों का धावा….नकाबपोश चोरों ने गोलबाजार की दुकान में चोरी की वारदात… सीसीटीवी में कैद हुई घटना….

बिलासपुर–बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात को दो अज्ञात चोरों ने बड़ी सफाई से दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार गोलबाजार स्थित शहर की नामचीन और सबसे पुरानी दुकान अमरनाथ जड़ी बूटी में दो अज्ञात चोर नकाब बांधकर पीछे के रास्ते से कार के सहारे चढ़कर ऊपर चढ़कर जाली को काटकर अंदर सीधी के रास्ते से घुस गए।

जिसके बाद दोनों चोर दुकान के छप्पर को हटाकर नीचे गए और दुकान के गल्ले में रखे पचास हजार रुपए को साफ कर उसी दुकान में रखी लोहे की सीढ़ी का उपयोग करते हुए बाजू की दुकान में घुस कर ऊपर के रास्ते में चले गए।

लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण बाजू की  दुकान में घुसने में नाकाम रहे।जिसके बाद दोनों चोर बाहर से उस दरवाजा को बंद कर वापस निकल गए।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पातासजी में जुट गई।वही पुलिस जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।

दूसरी बार हुई चोरी


गोलबाजार स्थित अमरनाथ साव जड़ी बूटी दुकान में इसके पहले सन 2019 नवंबर माह में इसी तरह इसी तरीके से दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे।उस समय भी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले का फुटेज सामने आया था।लेकिन चोर को पुलिस पकड़ नहीं पाई थी। इसके बाद फिर उसी तरीके से फिर देर रात को चोरी की घटना होने से चोरों ने पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती दे रहे है।

Related Articles

Back to top button