उड़ीसा से गांजा लाकर शहर में खपाने वाला तस्कर गिरफ्तार.. 11 किलो गांजा के साथ सरकंडा पुलिस ने धर दबोचा
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेता जा रहा है.. वैसे-वैसे यहां पर नशे का कारोबार भी पैर पसारता जा रहा है.. पिछले कुछ सालों में नशा बिलासपुर पुलिस का सबसे बड़ा सिरदर्द बन कर उभरा है अधिकतर आपराधिक घटनाएं नशे में होने के वजह से की जाती है.. नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस के अधिकारियों ने विभिन्न थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने निर्देशित किया है.. इसी क्रम में थाने के स्टाफ मामलों पर ध्यान देते हुए निगरानी रखे हुए है..
और ऐसे ही एक मामले में गांजा तस्कर को पकड़ने में सरकंडा पुलिस को सफलता हासिल हुई है.. चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सरकंडा के लोधीपारा में एक व्यक्ति बैग में भरकर गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा हैं.. इसके बाद पुलिस की पार्टी लोधीपारा सरकंडा मौके पर पहुंची..
यहां गांजा लेकर घूम रहे सुमन साहू को पकड़ कर पूछताछ की गई और उसके बैग की तलाशी भी ली गई.. तलाशी के दौरान बैग से 11 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत मार्केट में 55 हजार रुपये बताई जा रही है.. आरोपी ने यह भी बताया कि.. उड़ीसा से लाकर यहां सप्लाई करने का काम करता है.. फिलहाल सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा को जप्त कर लिया है।।