ध्यानाकर्षण में उठा चाटापारा एनीकट का मुद्दा.. शैलेश पांडेय और रेणु जोगी के ध्यानाकर्षण पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिया जवाब..
बिलासपुर जिले के बेलगहना में चाटापारा एनीकट के निर्माण की जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने ईई से जांच कराने की घोषणा की.. विधानसभा में विधायक रेणु जोगी और शैलेश पांडेय ने एनीकट के निर्माण में अनियमितता पर ध्यानाकर्षण लगाया था.. इसके पहले सदन में चर्चा की शुरुआत में ही कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने गरियाबंद जिले में जल संसाधन विभाग के द्वारा सवा चार करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों को पीस वर्क के जरिए कराए जाने का मामला उठाया था.. जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने इस पर सदन को आश्वस्त किया कि.. पहले मामले का परीक्षण कराया जाएगा और सदस्य के आरोप सही पाए गए तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि बड़े कार्य पीस वर्क से कराए जाने का कोई प्रावधान नहीं है, इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.