ग्राम पंचायत कुसमी , अयोध्या राम मंदिर निर्माण जनसहयोग निधि के लिए समिति गठित।

अयोध्या…आदर्श ग्राम पंचयत कुसमी में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समितिका गठन किया गया। यह बैठक गांव के गायत्री प्रज्ञा पीठ के प्रांगण में रखा गया। जिसमें बेमेतरा जिले के सदस्य द्वारा ग्राम में समिति गठन कर, आराध्य देव प्रभु श्री रामचंद्र जी अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर के लिए जनसहयोग एवं सभी लोगों के पुण्य अंश अयोध्या तक पहुंचाने के लिए 31 जनवरी को आदर्श ग्राम पंचायत कुसमी में गांव से निधि संग्रहण करने का संकल्प लिया गया। वही ग्राम सरपंच मोहन वर्मा द्वारा रूपरेखा तैयार किया है। जिसकी जितनी क्षमता होगी, वह उतने जनसहयोग करे। वही सरपंच मोहन वर्मा द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर के लिए सभी ग्राम वासियों से सहयोग की अपील की ।

बता दे की अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण पर करीब 1100 करोड़ का खर्च आंका गया है। और रामभक्तों से राम मंदिर निधि में स्वेच्छा से समर्पण का आग्रह किया जाएगा।

धन समर्पण के लिए तीन तरह से कूपन छपे हैं। 10 रुपए, 100 रुपए और 1000 रुपए। 100 रुपए के 8 करोड़ कूपन, 10 रुपए के 4 करोड़ कूपन और 1000 रुपए के 12 लाख कूपन हैं।

Related Articles

Back to top button