तोरवा क्षेत्र में बिलासपुर पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम में लगाया जन चौपाल

बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस शहर के वार्ड वार्ड में जाकर आम जनता से सीधे संवाद के तहत का कार्यक्रम आयोजित कर जनता से जुड़कर उनकी समस्यो को जानकर उनका त्वरित निराकरण और बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए कार्यक्रम चला रही है। उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देश पर बिलासपुर जिले के शहरी थानों में आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।

इस कार्यक्रम की कड़ी में आज शनिवार की शाम को थाना तोरवा के देवरीखुर्द में वार्ड क्रमांक 42 एवं 43 की संयुक्त चौपाल लगाई गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेंद्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल तथा थाना तोरवा के थाना प्रभारी उनकी टीम के साथ एसीसीयू बिलासपुर की टीम की उपस्थिति में दोनों वार्ड के लगभग डेढ़ सौ नागरीक चौपाल में हिस्सा लिये।

आम नागरिकों एवं पुलिस के बीच परस्पर संवाद के माध्यम से चर्चा की गई तथा क्षेत्र की समस्याओं को जाना गया। नागरिकों ने विशेषकर क्षेत्र के कुछ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का आग्रह किया तथा पावर हाउस चौक में यातायात व्यवस्थित करने को बताया कुछ नागरिकों ने पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभाग से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा किया जैसे सड़क की चौड़ाई बढ़ाना एवं डिवाइडर का निर्माण, अंधेरे स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था एवं कुछ स्थानों पर गड्ढे हो जाने के बारे में बताया।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित विभाग को पत्राचार किए जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी तोरवा एवं ए सी सी यू की साइबर विंग द्वारा सायबर संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई तथा साइबर संबंधी अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए गए साथ ही नशा मुक्ति के के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया गया। बिलासपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के आयोजन लगातार किए जाते रहेंगे।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव,परदेसी राज,,के अलावा सुनीता रजक, ब्रह्मदेव सिंह,तजमुल हक सहित लगभग 150 से अधिक आम नागरीक एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण शामिल थे।

Related Articles

Back to top button