ट्रैफिक पुलिस का प्रेशर हॉर्न,पदनाम प्लेट, मोडिफाइड साइलेंसर, हुटर पर निरंतर चल रहा अभियान
बिलासपुर।उच्च अधिकारियों के आदेश पर एवं भावी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां वाहनों से पद नाम वाले नंबर प्लेट, हूटर हटाने की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस द्वारा निरंतर जारी है उसी क्रम में मोडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों पर कार्यवाही निरन्तर की जा रही है।
इस संबंध में डी0एस0पी0 ट्रैफिक साहू ने बताया कि- जिस प्रकार पदनाम वाले नम्बर प्लेट पर कार्यवाही की गई,इसी तरह ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न की जाने वाले वाहनों पर लगे “प्रेसर हॉर्न” पर विशेष कार्यवाही करते हाईकोर्ट रोड, कलेक्ट रोड नेहरू चौक,सरकंडा रोड लिंक रोड एवं अस्पताल स्थित रोड में छोटी व बड़ी वाहनों जिसमे बस, ट्रक, कार,मोटरसाइकिल पर कार्यवाही निरन्तर जारी है,निश्चित रूप से पर्व,विसर्जन के बाद निरंतर सभी चौक चौराहा पर अभियान के तहत कार्यवाही की जाएगी।
आज की कार्यवाही में निरी0 उमेश साहू टीम,लक्ष्मी चौहान टीम एवम सहायक उप निरीक्षक डी०डी० सिंह की टीम आरक्षक यासीन हुसैन, रोहित साहू,सतीश साहू सदानंद धुरी,हरवंश पटेल, जवाहिर चौहान,द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान प्रेशर लगे 22 वाहनों पर 10,200/-,07 बुलेट मोडिफाइड साइलेंसर जुर्माना वसूल किया गया एव 04 पद नाम नंबर प्लेट पर कार्यवाही की गई। आज की कार्यवाही में अन्य मोटर विकल एक्ट की धाराओं में कुल 67 वाहनों से 28,600/- प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया,ये कार्रवाई निरंतर जारी रहेंगे।