राजधानी के कोर्ट परिसर में हलचल ,मनी लांड्रिंग और कोयला घोटाले के सभी पांच आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म,रायपुर कोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा

रायपुर। राजधानी के कोर्ट परिसर में हलचल बढ़ गई है। मनी लांड्रिंग और कोयला घोटाले के सभी पांच आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म हो रही है। इस मामले में आईएएस अफसर समीर विश्नोई और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल लक्ष्मीकांत तिवारी और सूर्यकांत तिवारी के साथ सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इनसे अब तक हुई पूछताछ में सहयोग न करने की खबरों के बीच ईडी सभी को पुन: रिमांड लेनी की तैयारी है।

समीर विश्नोई और तीन अन्य को पहले और फिर शाम 4.30 बजे सौम्या चौरसिया को पेश किया जाएगा। इसके लिए कोर्ट परिसर में सुरक्षा तैयारियां तेज हो गई है। सुनवाई पांचवीं मंजिल पर स्थित विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में होना है। और सुरक्षा जवान भूतल से लेकर ऊपर तक तैनात किए गए हैं। पिछले अनुभव को देखते हुए मीडिया को पांचवी मंजिल पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा

Related Articles

Back to top button