पुलिस की रात्रि सघन चेकिंग अभियान में एक युवक चाकू के साथ गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस अपराध में अंकुश लगाने के लिए लगातार सभी थाना क्षेत्र में रात्रि सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में गुरुवार की रात को तोरवा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार उ पू म एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा थाना तोरवा को क्षेत्र में सतत निगरानी रखते हुए चाकूबाजी की घटना रोकने का निर्देश दिया गया था आदेश के परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा मुखबिर सक्रिय किया गया था मुखबिर से सूचना मिली की गुरुनानक चौक के सामने चेकिंग के दौरान आरोपी राहुल ठाकुर धारदार चाकू लेकर घूम रहा है कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर )राजेंद्र कुमार जयसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर आरोपी की तलाशी ली गई आरोपी लोहे के चाकू रखें मिला जिसे जप्त कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई उक्त कारवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह एवं सहायक उपनिरीक्षक विदेशी साहू आरक्षक 1293 नरेंद्र मार्को 110 धीरेंद्र सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button