अप्रेंटिसशिप वाले छात्रों ने किया एसईसीएल का घेराव, जनसंपर्क अधिकारी को अंदर जाने से रोका
बिलासपुर–नियमितीकरण की मांग को लेकर एसईसीएल के सामने लगातार 84 दिनों से सैकड़ों की संख्या में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। आज बुधवार को एक बार फिर नियमितीकरण की मांग को लेकर एसईसीएल मुख्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अप्रेंटिसशिप करने वाले छात्रों ने अब प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और नौकरी देने की मांग को लेकर जनसंपर्क अधिकारी को मुख्यालय के अंदर जाने से रोका।
अप्रेंटिसशिप करने वाले छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई की टीम भी एसईसीएल मुख्यालय के सामने एकत्रित हुई थी। मीडिया से बात करते हुए एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी ने एक बार फिर साफ कहा कि छात्रों से पहले भी इस संबंध में चर्चा हो चुकी है और उन्हें नियमों के मुताबिक नौकरी नहीं मिलने की बात भी स्पष्ट रूप से कही जा चुकी है।
लेकिन कुछ नेताओं और छात्रों की हठधर्मिता की वजह से ऐसे एसईसीएल का कार्य प्रभावित हो रहा है। वही आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेतृत्वकर्ताओं का कहना है कि एसईसीएल को 197 लोगों के शिकायत की लिस्ट सौंपी गई थी और अप्रेंटिसशिप के दौरान एक छात्र की मृत्यु भी हो गई थी।
लेकिन इस मामले में आज तक एसईसीएल प्रबंधन की तरफ से जवाब प्राप्त नहीं हुआ है.. ऐसे में जब तक उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल जाता पर अपनी हड़ताल जारी रखेंगे और एसईसीएल मुख्यालय का घेराव करते रहेंगे।