ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चकरभाटा और एसीसीयू की टीम के हत्थे चढ़े आरोपी

बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महादेवा और रेडी टो अन्ना ऑनलाइन सट्टे के स्थानीय संचालकों को पकड़ने सफलता हासिल की है। बिलासपुर के बिलासा गुड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने मामले खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि लंबे समय से भारत के बाहर बैठकर कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा है।और स्थानीय स्तर पर उनके साथियों द्वारा सट्टे के व्यापार को संचालित करने में सहायता की जा रही है मामले में एसीसीयू और चकरभाटा पुलिस की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई शुरू की इस दौरान पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर चार युवकों को हिरासत में लिया जिनसे पुलिस ने 4 लाख रुपए नगद, 2 लैपटॉप, 16 मोबाइल,9 एटीएम, 3 पैन कार्ड, 6 आईडी कार्ड, 6 चेकबुक और 4 पासबुक बरामद किया है।

खुलासे के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे भारत में महादेव और रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बेटिंग से एक से अधिक ब्रांच है जिनमें कोलकाता दिल्ली पंजाब उत्तर प्रदेश उड़ीसा राजस्थान हरियाणा महाराष्ट्र और गोवा भी संचालित होने की जानकारी मिली है। पुलिस को कार्रवाई के दौरान 270 अलग-अलग बैंक अकाउंट 200 से अधिक वीआईपी नंबर और 10 से अधिक वेबसाइट की जानकारी भी मिली है।

बड़ी बात यह है कि पकड़े गए चारों युवक दुर्ग के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एक साथ पढ़ाई करते थे जिनकी आपस में पहचान भी थी और इनके तार अब देश के बाहर बैठकर सट्टा खिलाने वालों से जुड़े होने की पुख्ता जानकारी मिली है। पूरी कार्रवाई में एसीसीयू टीम के साथ चकरभाटा थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे, आरक्षक सतिश यादव और नूरूल खान की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button