BIG Breaking: सराफा दुकान में चोरी के हीरे बेचने गए व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा।

रायपुर: महासमुंद जिले की बसना पुलिस और सायबर सेल की टीम ने बेशकीमती रत्नों की तस्करी करते एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक करोड़ रुपए के 2600 नग रत्न बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा जब्त किए गए रत्न विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न हैं। बहुमूल्य रत्नों की तस्करी पर महासमुंद पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

बसना पुलिस और सायबर सेल टीम ने मुखबिर की सूचना पर सराफा बाजार से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जो काले रंग का एक बैग लेकर एक ज्वेलरी शॉप में खड़ा था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह चौहान पिता नारायण सिंह 43 वर्ष, वार्ड नं. 5 मोहल्ला खेड़ा चकबंदी बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया है। आरोपी के पास इन रत्नों का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी के पास से पुखराज, गोमेद, मोती, लहसुनिया, मूंगा, टोपाज, फिरोजा हकीक, टाइगर, रूद्राक्ष, पन्ना जैसे बेशकीमती विभिन्न 62 प्रकार के रत्नों को जब्त किया है. बाजार में इन रत्नों की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजस्थान के जयपुर, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा राज्य में घूम घूम कर ज्वेलरी शॉप में इन रत्नों को बेचने का काम करता था।

Related Articles

Back to top button