Big ब्रेकिंग-सती श्री ज्वेलर्स शराफ़ा दुकान में हुई फायरिंग, घायल हुआ व्यवसायी।
बिलासपुर: न्यायधानी भी आज कल कही न कही अपराधों के लिए छत्तीसगढ़ में अपनी पहचान बना रहा है। शराफा व्यवसाई की दुकान में 6 नकाब पोश बदमाश लूट की नियत से घुसे और दुकानदार आलोक सोनी को डराने के लिए दुकान के भीतर गोली चला दिए। यह गोली जाकर आलोक सोनी को लगी और वो घायल हो गए घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी सती श्री ज्वेलर्स शराफ़ा दुकान पहुंचे है और बदमाश को पकड़ने के लिए पुरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है।