Corona: यहां नहीं है कोरोना का खौफ, क्वारंटीन युवक के घर पहुंचे लोग, जमकर हुई पार्टी, अब नाच गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

शिव जायसवाल@बालोद। (Corona)ज़िले के समीपस्थ ग्राम झलमला जहां पर एक युवक करीब 2 सप्ताह पूर्व ही जम्मू से हवाई जहाज से लौटा था। जिसको एयरपोर्ट से लाने स्थानीय सरपंच सहित कुछ अन्य लोग भी गए थे। जिस पर स्थानीय प्रशासन(Corona) ने 28 दिनों के लिए होंम क्वारंनटाइन किया था।

इसी दौरान यहां पर युवक के घर में गांव के जिम्मेदार सरपंच व पूर्व सरपंच सहित कुछ कांग्रेस नेता पार्टी मनाने पहुंचे। इस बीच इनके नाच गाने का वीडियो सोशल मीडिया(Corona) में जमकर वायरल हुआ। परिणाम स्वरूप प्रशासन ने इन सभी पार्टी करने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में डाल दिया है।

क्वारंटीन युवक व अन्य लोगों के नाच गाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद जब इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली। तब प्रशासन की टीम झलमला पहुंचकर होंम क्वारंनटाइन में रह रहे युवक से जानकारी ली।

जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत सचिव ने युवक को सरकारी क्वारंनटाइन सेंटर में क्वारंटीन किया। घर के अन्य सदस्य जिसमे वर्तमान सरपंच के पति,पूर्व सरपंच , एक युंका नेता सहित सात लोगो को होंम आइसोलेट कर दिया।

सोशल मीडियो पर हो रही जमकर चर्चाएं Corona: यहां मिला कोरोना का पहला मरीज, फिर मचा हड़कंप पूरे विषय को लेकर सोशल मीडिया सहित विभिन्न जगहों पर जमकर चर्चाएं होती रही। क्योंकि सरपंच व पूर्व सरपंच का परिवार भी इस पार्टी में शामिल हुआ था।

साथ ही युवा कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के भी शामिल होने की बात सामने आई है। जिम्मेदार लोगों द्वारा इस तरह होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले युवक के साथ पार्टी करना सभी को नागवार गुजर रहा है। यह संवेदनशील मामला है। वही अब महामारी एक्ट के तहत इन लोगों के ऊपर कार्रवाई किए जाने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल सभी लोगों के घर के बाहर आइसोलेट करते हुए पर्ची चिपका दिया गया है।

Related Articles

Back to top button