छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी,कारोबारी समेत कई अधिकारियों के यहां पहुंची टीम

छत्तीसगढ़– छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार तड़के सुबह 3 बजे से 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। ईडी ने सीएम भूपेश बघेल के करीबी अफसरों सहित कई आईएएस अधिकारी और कुछ कारोबारी ठिकानों पर पहुंची है। ईडी की टीमें ओडिशा और और पश्चिम बंगाल की गाड़ी में पहुंची हैं। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आयकर के कोरबा से जुड़े माइनिंग और प्रशासनिक अफसरों के यहां छापों के सिलसिले में की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह एक साथ कई आईएएस अफसर और राज्य शासन के अधिकारियों के यहां छापे मारे। इनमें रायगढ़ के कलेक्टर रानू साहू, सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया भी शामिल है। उनके अलावा खनन विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी जेपी मौर्या, मार्कफेड के एमडी और आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, उनके दामाद सूर्यकांत तिवारी, एलके तिवारी, बादल मक्कड़, सन्नी लुनिया, अजय नायडू के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

सीएम के उपसचिव सौम्या चौरसिया के ठिकाने पर तीन माह में दूसरी बार छापा
ईडी की टीम ने भिलाई स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया के घर सुबह करीब 3 बजे पहुंची। सूचना पर दुर्ग जिला पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंची। सेंट्रल पुलिस की टीम रेसीडेंसी के मेन गेट पर ही तैनात है।

वहां से सिर्फ उन्हें ही आने-जाने दिया जा रहा है, जिनका घर रेसीडेंसी के अंदर है। इस बार टीम ने तीन महीने के अंदर ही फिर से यहां पहुंचकर कार्रवाई की है। पिछली बार 11 जुलाई में आयकर विभाग की टीम यहां आई थी और कई दस्तावेज भी साथ लेकर गई थी। वहीं इससे पहले 2020 फरवरी में भी सौम्या चौरसिया के घर टीम ने छापा मारा था। पिछली बार भी टीम ने छापे के बाद अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन चर्चा थी कि उनके यहां से करोड़ों की बेनामी संपत्ति के कई साक्ष्य मिले हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय लगातार तीन साल से मुख्यमंत्री की करीबी मानी जाने वाली उपसचिव सौम्या चौरसिया पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button