
पुलिस के रूबरू की पोल खोलती तस्वीरे ! यातायात जागरूक सप्ताह के पहले ही दिन रफ्तार में लगा ब्रेक स्टालों में नही जमीनी स्तर में काम करने की जरूरत ?
बिलासपुर–बिलासपुर जिले में भव्य चकाचोंध में पुलिस विभाग द्वारा रूबरू कार्यक्रम के तहत यातायात जागरूक सप्ताह मनाया जा रहा है लेकिन पहले ही दिन यातायात की दुरुस्त व्यवस्था पर सवाल खड़े शुरू होने हो गए हैं।रूबरू कार्यक्रम के पहले दिन की शाम को आम जनता को भारी जाम से घण्टो परेशानी का सामना करना पड़ा।बिलासा चौक रपटा से से लेकर चाटीडीह तक लंबे जाम के चलते ट्राफिक पूरे तरहः से थमा नजर आया।गडियो में चलने वाले भी धीरे धीरे रेंगते नजर आये है।लगभग हर रोज रपटा से लेकर सिम्स चोक तक यातायात विभाग के सिपाही गडियो की चेकिंग और चलानी कार्यवाही में ही व्यस्त नजर आते है शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब इन मार्गो में आपको चेकिंग की कार्यवाही नही देखने को मिले।
शायद राजस्व विभाग की वसूली के साथ साथ अपनी भी वसूली की मजबूरी दिन से लेकर शाम तक यातायात के सिपाही डटे नजर आते है
जहां एक तरफ पुलिस रूबरू को भव्य रूप में मना रही है और लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर रही है वही बिलासपुर की सबसे बड़ी समस्या ट्राफिक समस्या से जनता को निजात दिलाने में खुद ही अक्षम साबित हो रही है।
संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से अपोलो जाने वाले रास्ते की ये तस्वीरें खुद ट्राफिक व्यवस्था की पोल खोल रही है । जहाँ एक तरफ चलानी कार्यवाही में विभाग का एक झुंड नजर आता है वही जाम को खुलवाने के लिए एक भी सिपाही नजर नही आ रहा है।
वही भर्ती भीड़ को और जाम खुलवाने में इनकी कोई दिलचस्पी नजर नहीं आती।
वहीं यातायात के एडिशनल एसपी से जब इस बारे में जानना चाहा जाम की स्थिति को ठीक करने के लिए कहा गया तो उनका अजीबोगरीब बयान आया कि आज बिलासपुर में शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसके चलते हजारों की संख्या में तादाद में छात्र परीक्षा देने पहुंचे हैं इसलिए जाम की स्थिति निर्मित हो गई है पुलिस विभाग को चाहिए कि जिस प्रकार उन्होंने बड़े पैमाने पर रूबरू कार्यक्रम के तहत यातायात जागरूकता आम लोगों के लिए बनाया है उसी तरह इस अभियान को सफल बनाने के लिए वह भी कुछ जमीनी स्तर में कुछ काम करें और लोगों की जाम की स्थिति से छुटकारा दिलवाए नहीं तो सिर्फ दिखावे के लिए यह अभियान को कागजों में जरुर सफल कर दिया जाएगा लेकिन जमीनी स्तर पर आम जनता भी जानती है कि पुलिस का यातायात विभाग पूरी तरह फेल है और आए दिन लोगों को आम लोगों को जनता को घंटो जाम की स्थिति में से गुजरना पड़ता है।