ट्रेलर चालक से मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवाडीह सीपत मे हुए एक्सीडेंट के बाद चालक के साथ ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर मारपीट की घटना को अंजाम दिए थे।जिसके बाद सीपत पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

सीपत पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 05.00 बजे नवाडीह सीपत में वाहन ट्रेलर क्रमांक सी. जी. 12 एस. 0209 के चालक द्वारा शराब पीकर वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर एक्सीडेंट करने पर अज्ञात राहगीरों/ग्रामीणों के द्वारा ट्रेलर चालक के साथ मारपीट की घटना कारित किया गया। जिसमें अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सीपत में अपराध धारा 307,34 भा.दं.वि. का प्रकरण दर्ज कर ,घटना की विवेचना दौरान मारपीट की सम्पूर्ण जानकारी उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ( भा. पू. से.) को दी गई जिनके निर्देशन पर मारपीट करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ एवं अ.पु.अ. (ग्रामीण), राहुल देव शर्मा एवं न.पु.अ. ( सरकण्डा ) स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर घटना में शामिल आरोपीयों को पता तलाश कर घटना के कुछ घंटो बाद मारपीट करने वाले आरोपी अजय सिदार पिता गोपाल सिदार उम्र 22 साल निवासी नवाडीह,गणेश गुप्ता पिता भंगी दाउ गुप्ता उम्र 45 साल निवासी नवाडीह,बल्लू कुमार रजक पिता तेजराम राम रजक उम्र 25 साल निवासी नवाडीह को गिरिफ्तार कर हिरासत में लिया गया।विशेष योगदान : निरीक्षक हरिशचंद टाण्डेकर, उपनिरीक्षक राकेश पटेल, प्र. आर. 195 उमाशंकर राठौर, आर. धर्मेन्द्र कश्यप, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, शरद साहू, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button