अवैध रूप से मादक गांजा ले जाते हुए आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–नशे के खिलाफ सकरी पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। जहां पर पुलिस ने एक महिला को इस मामले में गिरिफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त कर हिरासत में ले लिया है।सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक महिला जो अपनी स्कूटी गाड़ी में अवैध रूप से गांजा ले जाकर बेचने का काम कर रही है।

इसी सूचना पर सकरी पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश प्राप्त कर सकरी थाना प्रभारी टीम तैयार किया गया।इसी बीच ग्राम सैदा की सुलक्षणा पाण्डेय जो अपनी गाड़ी स्कुटी कमांक सी जी 10 बी जी 8536 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु जाने की सूचना पर थाना सकरी पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर रोककर चेक किया गया। जहां पर उसके स्कुटी के डिक्की से 1.400 किलोग्राम गांजा एक इलेक्ट्रानिक तराजू एवं एक स्टील का कटोरानूमा बर्तन मिला है। जिसे मौके पर जप्त किया गया । एवं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे, उनि पी.आर. साहू सउनि उदयभान सिंह, प्रधान आरक्षक 119 संगीता नेताम, आरक्षक 1027 जय साहू, आरक्षक 1126 रोशन साहू आर., 1280 मनीष साहू, की विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button