कोविड -19 के चलते एक साल में रेलवे ने बंद किए 12 रेलवे फाटक।
रायपुर: देश भर में स्थित रेलवे ट्रेकों पर स्थिति समपार फाटक सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है। इसी के मद्देनजर रेल मंत्रालय द्वारा शीघ्र ही इन लेवल क्रासिंग (फाटकों) को वैकल्पिक मार्ग बनाकर शीघ्र ही बंद करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है| समपार फाटकों के बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने तथा उनकी बेहतर सुरक्षित एवं संरक्षित आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु समपार फाटकों में सीमित ऊंचाई सब वे निर्माण का कार्य लगातार जारी है |
इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने कोविड -19 वैश्विक महामारी के द्वारा उत्पन्न विषम परिस्थतियों के बाद भी इस वर्ष प्रारम्भ से ही अच्छी तैयारी की तथा समपार फाटकों को बंद करने वैकल्पिक मार्ग हेतु सीमित ऊंचाई के सबवे का निर्माण योजनाबद्ध तरीके से कराया गया | इस दौरान मंडल द्वारा 12 सीमित ऊंचाई के सबवे का निर्माण कराये गए | वैकल्पिक मार्ग अथवा सीमित ऊंचाई के सबवे का निर्माण पूरा होते ही इस वित्तीय वर्ष में अब तक 12 समपार फाटकों को बंद कर समपार फाटकों के बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाते हुये उनकी बेहतर सुरक्षित एवं संरक्षित आवागमन सुनिश्चित की गई |