रायपुर ब्रेकिंग: उरला लूट में मिली पुलिस को सफलता, जानिए पूरी ख़बर।
रायपुर: मामले का खुलासा शनिवार को उरला में हुआ था। उरला लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। साइबर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को किया। गिरफ्तार फैक्ट्री के एक कर्मचारी की मिलीभगत का खुलासा पुलिस जल्द करेगी। कैशियर से लूट कैशियर से 31 लाख लूटकर फरार हुए थे बदमाश। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।