आर पी साय ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बोले……..
अंबिकापुर: अल्प कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्यशैली से सरगुजा रेंज में अपनी अलग छवि बनाने वाले पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के स्थानांतरण होने के बाद सरगुजा संभाग के नए आईजी के रूप में आर पी साय ने पदभार ग्रहण किया है और
आज प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए पत्रकारों से मुखातिब हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस का पहला काम अपराध और अपराधियों को रोकना है जिस पर पुलिस सतत प्रयासरत है , उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत पर फरियादी बेझिझक उनसे बात कर सकता है फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा, बेहतर पुलिसिंग से लोगों के बीच के भय को निकाला जाएगा।