राजधानी रायपुर में पिता पुत्री के रिश्ते को किया शर्मसार, जानिए पूरी ख़बर।
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर शर्मसार कर देने वाली घटना घाटी है मामला खमतराई थाना इलाके का है। रायपुर के रावांभाठा इलाके में नाबालिग के साथ रेप मामले सामने आया है। जिसमे सौतेले पिता को 20 साल और 70 हजार रुपए जुर्माने की सजा दी गयी है। 10 दिन की ट्रायल के बाद सजा सुनाई । खमतराई थाना में पुलिस ने 48 घंटो में किया था चालान पेश, आरोपी सौतेले पिता शंभुदीन को सुनाई सजा। स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज राजीव कुमार की कोर्ट ने सजा सुनाई।