नहीं मिल रहे किसानों को अपना हक़, मिली भगत से भ्रस्टाचारी भर रहे अपनी जेब।

रायपुर: सरकार किसानों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की नई नई योजनाये बनाती है जिससे की किसानों के आये में वृद्धि व समृद्धि हो सके,परन्तु यह योजनाएं गरीब किसानों तक न पंहुचा कर अधिकारियों की मिली भगत से भ्रस्टाचारी गरीब किसानों के हक के पैसों को अपनी जेबें भरने में लगे है ।

मामला जगदलपुर के ग्राम कोलावाड़ा का है। जहां लेखन नामक व्यक्ति द्वारा गरीब किसानों को सूखा राहत का पैसा दिलाने के नाम पर पहले तो उनके जमीन एवं उनके संपूर्ण दस्तावेज लिए गए, फिर ग्रामीण बैंक में जाकर खाता खुलवाया गया एवं उनके नाम से दो से ढाई लाख रुपए लोन के माध्यम से निकाले गए ग्रामीणों को संपूर्ण दस्तावेज जैसे चेक बुक विड्रोल आदि सब में हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लिए गए और समय-समय पर खाते से राशि आहरित किया गया,ग्रामीणों को इस लोन की भनक तब लगी जब गांव के पटवारी द्वारा उनकी कृषि भूमि पर लोन बताया गया एवं लोन ना चुकाने पर नोटिस दिया गया , ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पिछले 2 महीने से नानगुर चौकी मे की है परन्तु आज पर्यन्त तक न कोई जांच हुई न दोषियों पर कोई कार्यवाही हुई।

Related Articles

Back to top button