तीन दुकानें एक घंटे के भीतर हुई जलकर खाक, रिक्शा चालक ने लगाई लाइटर से आग।
रायपुर: जांजगीर कचहरी चौक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है जिसमें लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी जसकी कचहरी चौक के पास जूते चप्पल की दुकान थी। जिसमें आगजनी हुई है और उसके द्वारा जांजगीर थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई है कि सुनील सोनी जो एक रिक्शा चालक है।
जो उसके दुकान में आकर आग लगा दी गई हैं जिसकी पुष्टि वह पर लगे सीसीटीवी फुटेज देख गया तो सीसीटीवी फुटेज में सुनील सोनी की उपस्थि और दुकान को जलाना पाया गया जिसमें आई पी सी की धारा 436, के तहत पंजीबद्ध किया गया है और आरोपियों की पूछताछ करने पर जिसमे आरोपी सुनील सोनी को गिरप्तार किया गया है और पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया जिसमें लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी जिसमे आग लगी है।
इसमें 15 लाख रुपये का नुकशान हुवा है साथ मे जो बगल का दुकान है जलेबी की दुकान है जिसमे 1 लाख 25 हजार रुपये का नुकशान हुवा है सामने खड़ी सोल्ड सिविप्त कार जो जल कर खाक हो गया जिसमें कुल 17 लाख रुपये का नुकसान हुवा है जिनमे आरोपी सुनील सोनी को गिरफ्तार किया जा चुका है न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है।