राजस्व का भुगतान नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर परिवहन आयुक्त करेगा सख्त कार्रवाई।

रायपुर: जिले में लंबे समय से वाहनों पर बकाया राजस्व का भुगतान नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर राज्य अपर परिवहन आयुक्त द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश है। जिला परिवहन अधिकारी को बकाया राजस्व के संबंध में अंतिम नोटिस जारी करने को कहा गया है इसके बावजूद यदि वाहन मालिक बकाया राशि जमा नहीं करते तो उन्हें डिफाल्टर घोषित कर सीधे संपत्ती कुर्क करने को कहा है। बस, ट्रक समेत कई ऐसे वाहन हैं जो टैक्स के दायरे में आते हैं, लेकिन उन्होंने सालों से टैक्स परिवहन विभाग में टैक्स जमा नहीं किए हैं। इसके अलावा बेधड़क वाहनों को दौड़ा रहे हैं। जिला परिवहन विभाग की अनुसार 2013 के बाद करीब साढ़े 4 सौ से ज्यादा ऐसे वाहन हैं जिन पर ढाई करोड़ रुपए बकाया है। हालांकि पहले उन्हें बकाया जमा करने का आदेश दिया गया था जिसमे सिर्फ पचास लोग ही टैक्स जमा किये। बाकी लोगो का अभी भी बकाया है। जिसकी वजह से जिला बकाया राजस्व की वसूली में पिछड़ता चला गया। यही वजह है कि अब ऐसे बकायादारों के खिलाफ राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुराने बकायादारों की सूची बनाएगा विभाग मुख्यालय से आए इस आदेश के बाद जिला परिवहन विभाग पुराने बकायादारों की सूची बना रहा है। इन सभी को जल्द ही अंतिम नोटिस भी जारी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button