13 दिनों में 30 लाख लोगों को लगी कोराना के टिके, टीकाकरण में भारत सबसे आगे, पढ़िए पूरी ख़बर।

नई दिल्ली: भारत ने बड़े- बड़े देशों रिकॉर्ड तोड़ा दिया, कोरोना वैक्सीन लगाने की दौड़ में बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है। महज 13 दिनों में देश भर में अब तक 30 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है, जबकि अमेरिका (United States) में 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने में 18 दिनों का वक्त लगा था. इजरायल को इस आंकड़े तक पहुंचने में 33 दिन लगे थे. इसके अलावा ब्रिटेन (Britain) को 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने में 36 दिनों का लंबा वक्त लगा. खास बात ये है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में काफी देर से यानी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ था।

कई राज्यों में 2 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है. कर्नाटक में 2,86,089, महाराष्ट्र में 2,20,587, राजस्थान में 2,57,833 और उत्तर प्रदेश में अब तक 2,94,959 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। औसतन हर रोज 5 लाख लोगों को वैक्सीन लग रही है. शुरुआत में औसतन हर रोज़ 2 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज़ लग रही थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत ने 10 और 20 लाख लोगों को भी सबसे तेज वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। बता दें कि इन दिनों भारत में दो वैक्सीन लगाई जा रही है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्‍ड वैक्‍सीन और भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

Related Articles

Back to top button