भारतीय वैक्सीन के टीकाकरण के प्रति छत्तीसगढ़ में लोग हुए जागरूक।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आज वैक्सीन टिकाकरण का कुल लक्ष्य 100 रखा गया था। जिनमें से से कुल 26 लोगो ने टीका लगवाया जो की 26.0% है।रायपुर एम्स मेडिकल कॉलेज में कुल लक्ष्य 100 रखा गया था। जिनमेंसे कुल 81 लोगो का टीकाकरण हुआ जो की 81.0% रहा। वही रायपुर के NHMMI में कुल टीकाकरण का लक्ष्य 100 रखा गया था। जिनमे से कुल 7१ लोगो ने टीकाकरण करवाया जो की 71. 0 % है।रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकलमेमोरियल मेडिकल कॉलेज में कुल टीकाकरण की संख्या 100 थी। जिनमें से 88 लोगो ने टीका लगवाया जो की 88.0% है। वही तिल्दा के अंगलिका मिशन हॉस्पिटल में कुल टीकाकरण की संख्या 100 राखी गई, जिनमेंसे कुल 96 लोगो ने टीकाकरण सम्पन हुआ जो की 96.0% है। इन टीकाकरण के आकड़ो के दरों को देखते हुए लोगो का भारतीय वैक्सीन पर भरोसा साफ़ नज़र आता है।