बिलासपुर के प्राध्यापक को मिला राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’

बिलासपुर –वर्थी वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित राष्ट्र सम्मान समारोह में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग की प्राध्यापक डॉ अनुपमा कुमारी को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’ (An exclusive A Global award) से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें अपने-अपने विषय में विशेष योगदान देने, शिक्षण में नवीन प्रयोग करने एवं विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में सराहनीय योगदान प्रदान करने की सराहना के लिए किया गया. इससे पूर्व भी इन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। अकादमिक जगत के अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उन्हें दर्जन भर फेलोशिप तथा कई राष्ट्रीय अन्तर राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।

Related Articles

Back to top button