रायपुर में हुई लाखों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार,1 लाख 50 हजार के स्मार्टफोन जप्त
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके के मोबाइल दुकान में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले का खुलासा करते हुए रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि डेढ़ लाख की कीमत के मोबाइल दुकान से अपराधी ने चोरी किये थे।आरोपी आतिश साहू मूलत बलौदा बाजार का रहने वाला है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में जांजगीर-चांपा एवं बलौदा बाजार जिले में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।विधानसभा के अमासिवनी इलाके में मोबाइल दुकान में चोरी करने के बाद आरोपी ने कुछ मोबाईल फोन को जमीन में गाड़ कर छुपाया हुआ था।पुलिस नेआरोपी के कब्जे से चोरी किये हुए कुल 12 मोबाईल स्मार्टफोन जप्त किये हैं।। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार (एक लाख पचास हजार रूपये)है।।आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 253/20 धारा 457, 380 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।।