रक्त की उपलब्धता को आसान करने वाली जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति निरंतर छ: वर्षों से नि:स्वार्थ सेवा जारी

तखतपुर क्षेत्र में जरूरतमंदों तथा मरीजों को रक्त की उपलब्धता को आसान करने वाली जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर (छ. ग.) निरंतर छ: वर्षों से नि:स्वार्थ सेवा से जानी जा रही है । इस समिति की नींव छ: वर्ष पूर्व क्षेत्र के दो उत्साही युवा घनश्याम श्रीवास और संदीप यादव ने रखी थी।वर्तमान समय में समिति का वृहद विस्तार हो चुका है । रोजाना दर्जनों ब्लड के लिए जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करा रही है ।समिति के वरिष्ठ संचालक डॉ. मालिक राम साहू ने बताया कि समिति अब क्षेत्र में जन – जागरूकता हेतु क्षेत्र के युवाओं को वाट्सप, फेसबुक, के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।जिसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं।वरिष्ठ संचालक पप्पू साहू जी ने बताया कि आने वाले समय में हर क्षेत्र में 25 – 25 संचालक जोड़ने की योजना बनाएगी।समिति के सीनियर संचालक आकाश यादव जी ने बताया की 65 – 70 संचालकों की टोली इस जागरूकता अभियान में लगी हुई है। जिससे रक्तदान सेवा समिति का क्षेत्र के आम जन-मानस काफी प्रशंसा कर आभार प्रकट कर रहे हैं ।समिति के युवा कार्यकर्ता ओंकार साहू जी ने बताया कि बहुत जल्द रक्तदान को लेकर हम एक शॉर्ट वीडियो तैयार कर आम लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे ।आज लोगो में जागरूकता होने की वजह से कुछ ही दिनों में हमारे समिति के माध्यम से सिविर का आयोजन रखा जाएगा। दुष्यंत साहू,शिवदास मानिकपुर, प्रमोद कौशिक ,कैलाश धुरी, राहुल श्रीवास, दुर्गेश साहू , रमेश साहू ,दुर्गेश निर्मलकर, उमेश दिन साहू, मनोज जायसवाल, मनोज कश्यप ,कुशाल सोनकर, राजेश यादव , आदि जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर (छ.ग.) के सेवाभावी संचालक रक्तदान क्षेत्र में सक्रियता के साथ जन जागरूकता पर कार्य कर रहे हैं |
आज तक हमारे समिति के माध्यम से छः वर्षो में टोटल 48694 मरीजों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध करा चुके है ।

Related Articles

Back to top button