यूपीएससी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं को लेकर बिलासपुर कमिश्नर ने किया निरीक्षण..
बिलासपुर- कोरोना संकटकाल के बीच जिले में आज यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी चयनित 20 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के मद्देनजर सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी.. प्रारंभिक परीक्षा में 7 हजार 850 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.. जिनके लिए 20 स्कूल कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.. जहाँ परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित की गई.. परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया गया है.. रविवार को परीक्षा शुरू होते ही संभाग कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा संचालन और व्यवस्था का जायजा लिया.. गौरतलब है कि.. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से भी दिशा-निर्देश पहले ही तय किए गए थे, जिसका पालन परीक्षा में बैठने वाले हर उम्मीदवारों को करना था.. इस बार यूपीएससी ने नियमों को सख्ती से लागू किया था.. सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एक घन्टे पहले पहुंचान था.. नहीं तो परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाता.. परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, आईटी गजेट्स समेत अन्य संवाद उपकरण को परीक्षा भवन में ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था.. सैनिटाइजर, मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंस को लेकर भी दिशा निर्देश दे दिये गये थे.. परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं थी.. वही कोविड के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी परीक्षाकेंद्रों में मेडिकल स्टाफ टीम की तैनाती की गई थी.. जिन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पूर्व चेक किया था..