नींद से जागी बिलासपुर पुलिस, नशे के खिलाफ कार्रवाई हुई तेज.. छिटपुट पकड़े गए सरगना अब भी खुलेआम कारोबार में लगे..

छत्तीसगढ़ की राजधानी में बिलासपुर में का कारोबार पिछले कुछ दिनों से तेजी से पड़ा हुआ है जिसको लेकर आए दिन मीडिया दिखाता भी रहता है.. वह जो देश के बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही नहीं होने से दिन-ब-दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे थे.. बिलासपुर के ड्रग्स कनेक्शन के बाद अचानक पुलिस की नींद खुलती नजर आ रही है.. किरकिरी होने के बाद बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है.. और इसी कारण एक ही दिन में जिले के अलग-अलग थानों द्वारा 8 प्रकरणों में 8 आरोपियों से 5 किलो से अधिक का गांजा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.. जिला के थाना सरकंडा, रतनपुर, सिविल, लाइन, कोनी, तोरवा और कोतवाली के क्षेत्रों में नशे का व्यापार करने वाले छिटपुट चिल्लहर आरोपियों को पकड़ा गया है.. लेकिन शहर में अभी भी नशे के बड़े सौदा कर खुलेआम अपना कारोबार चला रहे हैं..जिस तरह से बिलासपुर पुलिस कार्रवाई कर रही हो उमीद लगाई जा रही थी.. आगे भी नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी..

Related Articles

Back to top button