बिलासपुर एसपी ने ली अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक,बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करने के दिए निर्देश

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा पुलिस लाइन स्थित बिलासा गुड़ी भवन में शहर के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली।बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व में लंबित आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूर्व में जारी स्थाई /गिरफ्तारी वारंटी का शत प्रतिशत तामिली सुनिश्चित करने,बेसिक पुलिसिंग के साथ-साथ आम लोगों के साथ मिलकर पुलिस मितान गठित करने का निर्देश दिया जिसका मुख्य उद्देश्य मोहल्ले के प्रत्येक व्यक्तियों के मन में पुलिस से आपसी समन्वय की भावना जागृत करना एवं मोहल्ले में होने वाली छोटी-छोटी शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने राज्य के बाहर फरार आरोपियों के लिए विशेष टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को निर्देशित किया गया। शहर में सभी जगह पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराने हेतू सभी थाना प्रभारियों को नियमित पेट्रोलिंग एवं पैदल गस्त कराने हेतु निर्देशित किया, साथ ही ऐसे आरोपियों जिनके द्वारा लगातार आपराधिक गतिविधिया में संलिप्तता पाई जा रही है ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराने हेतू निर्देशित किया। शहर के सभी आउटर कॉलोनी एवम मकानों की अकस्मात चेकिंग करने का भी निर्देश दिया।बिलासपुर पुलिस कप्तान के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा आज जो दिशा निर्देश दिए गए उससे भी अवगत करा कर दिशानिर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button