घर के कमरे में मिली युवती की जली हुई लाश.. इलाके में फैला सनसनी.. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी..
बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत मटसगरा में 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध स्थिति में बंद कमरे में जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.. युवती की बॉडी पूरी तरह जलने से मौत होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.. ग्राम पंचायत मटसगरा में निवासरत 18 वर्षीय दुकालहीन यादव की आगजनी से हुई मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तखतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी विवेचना की शुरू दी है.. वहीं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जैसे ही आगजनी के मामले की सूचना मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई है..