जनाधिकार रैली के जरिए कांग्रेस ने दिखाई ताकत.. हाथरस और कृषि कानून समेत अन्य मामले पर केंद्र सरकार को घेरा..
इन दिनों कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार को घेरने की भरपूर कोशिश की जा रही है.. हाथरस के मामले पर जहां एक ओर पूरे देश में कांग्रेसी केंद्र की सत्ता में आसीन भारतीय जनता पार्टी का विरोध कर रही है.. वहीं दूसरी ओर किसान विधेयक के मामले पर भी अलग-अलग जगहों पर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी कांग्रेस ने जनाधिकार रैली निकालकर केंद्र में शासित भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश में सांसद योगी सरकार का भरपूर विरोध किया.. युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की टीम द्वारा किए गए.. विरोध प्रदर्शन रैली के आयोजन में भिलाई के महापौर और विधायक के साथ एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी, संसदीय सचिव रश्मि सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी युवा कांग्रेसी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहें..विधायक देवेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि.. सरकार आज हर मोर्चे पर फेल है चाहे किसान की बात हो या महिलाओं की बात केंद्र की सरकार द्वारा सभी को छला जा रहा है.. जिस तरह के केंद्र की मोदी सरकार ने प्रति वर्ष युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी, और देश के गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने की बात कही थी.. उस पर केंद्र की सरकार पूरी तरह फेल होती नजर आई है इसके अलावा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने भी केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जोरदार हमला बोला.. जनाधिकार रैली में विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा..