कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की वर्चुअल रैली.. किसानों को चंद पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनाने की स्पष्ट तैयारी- कांग्रेस

बिलासपुर के कोटा में कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस ने शनिवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.. सांसद पी.एल पुनिया ने कहा है कि.. मोदी सरकार के द्वारा लाए गये तीन नए कृषि कानून में किसानों को पूंजीपति बनाने की योजना नहीं दिख रही है.. बल्कि किसानों को चंद पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनाने की स्पष्ट तैयारी नजर आ रही है.. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि.. बीते 6 साल से मोदी भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ ही नहीं देशभर के युवाओं, किसानों के साथ छल कर रही है.. स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा कर सत्ता में बैठी मोदी सरकार ने 6 साल में किसानों से किए वादों को पूरा नहीं किया.. सस्ता डीजल, सस्ती रासायनिक खाद और उत्तम क्वालिटी के बीज सहित किसानों की आय दोगुनी करने का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ.. अब मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कानून किसानों के लिए काला पानी की सजा का फरमान है, जिसमें किसान तो सिफ फसल उगायेगा और फायदा पूंजीपति को मिलेगा। ये अध्यादेश भारत के अन्नदाता एवं 1 अरब 33 करोड़ जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.. नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी देवेंद्र कश्यप ने कहा कि.. पूंजीपतियों के बिचौलियों को किसानों की पहचान ही नहीं है.. पूरे भारत में किसान मोदी सरकार के नए कानून के खिलाफ खड़े हुए है..

Related Articles

Back to top button