जनप्रतिनिधि सचिव इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन

जांजगीर चांपा जिला के किरारी गांव के जनप्रतिनिधि सचिव इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब ग्रामीण सडक में उतर गए है ।

अकलतरा ब्लाक के किरारी गांव के सचिव इलाहि खान द्वारा फर्जी बिल लगा कर 30 लाख रुपए से अधिक राशि का गबन किया है और जिला पंचायत से जांच में पहुंचे अधिकारियो सामने ही सचिव नें ग्रामीणो और पंचो के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी थी,इस मामले में गांव से पंच ने सचिव के खिलाफ अकलतरा थाना में जातिगत गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी ,जिस पर पुलिस नें शिकायत के दूसरे दिन थाना घेराव के बाद ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज किया लेकिन सचिव की अब तक गिरफ्तारी नही की,सचिव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की थी लेकिन आश्वासन के बाद भी कारवाई नही होने पर ग्रामीणों ने अमरताल नेशनल हाइवे में अनिश्चित कालिन धरना में बैठ गए है और तीन दिन के अंदर गिरफ्तार नही होने पर उग्र आँदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button