कोरबा और अमृतसर के मध्य त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से.. हटिया और कुर्ला के मध्य 06 फेरो के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की  सुविधा 23 अक्टूबर से..

रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 08237/08238 कोरबा –अमृतसर–बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा.. यह गाड़ी 08237 कोरबा – अमृतसर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को कोरबा से 20 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक चलेगी.. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08238 अमृतसर-बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी.. रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02812/02811 हटिया–कुर्ला–हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा.. यह गाड़ी 02812 हटिया–कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक चलेगी.. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02811 कुर्ला–हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कुर्ला से 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी.. 02812 हटिया–कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.. यह स्पेशल ट्रेन हटिया से 09.40 बजे रवाना होकर झारसुगुड़ा 14.03 बजे पहुंचकर 14.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन नागपुर 00.10 बजे पहुंचकर 00.20 बजे रवाना होकर कुर्ला 13.35 बजे पहुंचेगी.. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02811 कुर्ला–हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी.. यह स्पेशल ट्रेन कुर्ला से 00.15 बजे रवाना होकर, नागपुर 13.40 बजे पहुंचकर 13.50 बजे रवाना होकर झारसुगुड़ा 23.40 बजे पहुंचकर 23.42 बजे रवाना होकर दूसरे दिन हटिया 04.00 बजे पहुंचेगी..

Related Articles

Back to top button