अवैध रेत का परिवहन कर रहे हाइवा ने ली मोटरसाइकिल सवार युवक की जान.. जनता ने किया हंगामा.. हंगामा शान्त कराने में पुलिस के छुटे पसीने..

बिलासपुर मस्तुरी क्षेत्र के टिकारी गाँव में दर्दनाक रोड हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गई.. इस रोड पर चलने वाली अवैध तरिके से रेत परिवहन में लगे गाडियो के लिए आक्रोश दिखें.. दरअसल पुरा मामला मस्तूरी के ग्राम पंचायत टिकारी का है जहां रेत से भरी हाईवा जोंधरा की ओर से आ रही थी इसी दौरान टेकारी निवासी बसंत भार्गव नामक व्यक्ति अपने हौंडा शाइन मोटरसाइकिल में घर से मस्तूरी की ओर निकला था.. इसी दौरान टिकारी स्कूल के आगे रेत से भरी एक हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.. दुर्घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच गयें.. मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंचकर महौल को शांत करवाया और हाईवा में दबे युवक को बाहर निकाला.. दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक होती रही.. वही मस्तूरी पुलिस हाईवा को जप्त कर शव को ऑटो में रख पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुटी‌ है..जिले में लगातार सक्रिय रेत माफियाओं के खिलाफ पहले भी दाऊजी डॉट कॉम ने खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन के कानों तक बात डाली थी बावजूद इसके जिले में पदस्थ खनिज अधिकारियों की शह पर चल रहे अवैध खदानों और उन में लगे गाड़ियों से सरकार के राजस्व को चूना तो लगाया ही जा रहा है.. साथ ही जल्दी भागने के चक्कर में रहवासियों की जान भी जोखिम में डाली जा रही है.. लगातार शिकायतों के बावजूद खनिज विभाग का अमला आंख और कान दोनों बंद कर काम कर रहा है.. माफियाओं को शह देने के चलते बिलासपुर का खनीज विभाग पहले से ही कुख्यात हो चुका है.. अधिकारी भले ही खुले रुप में ना कहें.. लेकिन कैमरा बंद होने के बाद उनका पूरा निशाना राजनीति सरपरस्ती पर चल रहे अवैध रेत के खेल पर रहता है और इस वजह से वह अपने आप को निष्क्रिय बताने से भी नहीं चूकते हैं..

Related Articles

Back to top button