राइस मिल संचालक की बाड़ी से मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी जप्त.. पूर्व रेंजर ने दे रखी थी शह.. बड़े खिलाड़ियों पर कर्रवाई कब..

बिलासपुर जिले में लॉकडाउन के बावजूद जंगली क्षेत्रों में लकड़ियों की अवैध कटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.. वही रतनपुर में वन विभाग की टीम ने एक राइस मिल पर अवैध कटाई कर भारी मात्रा मे कीमती लकड़ी छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली.. जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा उक्त राइसमिल में छापेमार कार्यवाही करते हुए लकड़ियों के जखीरे को बरामद किया गया.. दरअसल लंबे समय से वन विभाग को रतनपुर के आसपास के क्षेत्रों में सागौन और नीम पेड़ की कटाई की शिकायत मिल रही थी.. इसी बीच वन विभाग को सूचना मिली कि रतनपुर वार्ड नंबर 2 गांधीनगर में स्थित राघव राइस मिल के बॉडी में भारी मात्रा में सागौन और महलिम की गोला को छिपाकर रखा गया है.. जिसके आधार पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए दबिश दी.. जहां पर राघव राइस मिल के संचालक ने अपने मिल के पीछे बने बाड़ी में सूखे पत्तों के नीचे छुपा कर कीमती सागौन की लकड़ी 19- नग लट्ठा बरामद किया गया और एक महालीम का बड़ा वृक्ष भी कटा मिला.. वहीं राइस मिल संचालक के द्वारा वन विभाग की टीम को गुमराह करते हुए कहने लगे कि.. कुछ पेड़ को अज्ञात चोरों के द्वारा काटा गया वहीं कुछ पर विद्युत विभाग के द्वारा काटा गया है लेकिन राइस मिल संचालक पिता-पुत्र वन विभाग को सागवान का ठूठ नहीं दिखा पाए.. उक्त लकड़ियों के कोई भी उचित दस्तावेज राइस मिल संचालक प्रमोद अग्रवाल के पास नहीं थे.. लिहाजा वन अमले ने पंचनामा कार्रवाई के बाद प्रमोद अग्रवाल का बयान लेकर महालीम के तीन चट्टे और 19 नग सागौन के लट्ठे को जब्त कर कार्यवाही किया गया है जिसे वन विभाग के द्वारा उक्त बॉडी से ट्रैक्टर में भरकर सभी लकड़ियों को वन विभाग अपने डिपो में लेआई है एवं उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद मामले को आगे कर रही कहने की बात कह रही है..

Related Articles

Back to top button