कोविड 19 संवेदना आइसोलेशन अस्पताल की सौगात.. महाविद्यालय के छात्रावास में 100 बिस्तर अस्पताल का शुभारम्भ..
धरसींवा क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम के साथ संक्रमित ग्रामीणों की देखभाल औऱ उपचार के लिए श्यामाचरण महाविद्यालय के छात्रावास को संवेदना आइसोलेशन असपताल बनाया गया है.. जिसका शुभारम्भ धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने किया इस अवसर पर बीएमओ निवेदिता लकड़ा सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्तिथ रहे.. इस अवसर पर धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनीता शर्मा ने मीडिया से कहा कि.. आज देश और प्रदेश में कोरोना महामारी के मरीज के मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रही है व करोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए एवं कोरोना के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए धरसीवां के श्यामाचरण महाविद्यालय के छात्रावास को क्षेत्र के दान वीरों के सहयोग से 100 बिस्तर अस्पताल की सर्वसुविधायुक्त तरीके से आज शुभारंभ कर क्षेत्र के जनता के नाम पर किया गया है वही इस अस्पताल को संवेदना का नाम भी दिया गया है.. कोरोना वायरस की जंग जीत कर खुद ही दर्द को महसूस कर क्षेत्र को 100 बिस्तर की कोविड अस्पताल की बड़ी सौगात को देखते हुए विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि.. धरसींवा ब्लाक के साथ विधान सभा के ग्रामीण मरीजों को कोरोना संक्रमण होने पर उसे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था जिसके तहत धरसींवा स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ निवेदिता लकड़ा, जनपद पंचायत के सीईओ वीरेंद्र जायसवाल सहित श्यामाचरण महाविद्यालय के अधिकारियों के साथ मिल कर महाविद्यालय के छात्रावास को ही कोविड 19 अस्पताल बनाया गया है.. जिसमे दानवीर के रूप में हीरा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री व संजय परख जैसे दान दाताओं के चलते यह मिशन एक सौगात के रूप में धरसींवा को मिला है जिससे निश्चित रूप से लोगो को इसका लाभ मिलेगा..