ढाई साल के फार्मूले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस हाईकमान से मांगा स्पस्टीकरण

दिलीप अग्रवाल की कलम से
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की राजनीति में उठापटक की आशंक जताई है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ढाई-ढाई साल फार्मूले के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कहा कि कांग्रेस आलाकमान को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आखिर ढाई साल वाला फार्मूला क्या तय किया गया है।यह कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता भी जानने का हक रखती है।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन रहेगा पार्टी आलाकमान को निर्धारित कर देना चाहिए।ये बातें सामने आ रही हैं। कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता भी जानने का हक रखती है।उन्होंने कहा कि इनकी लड़ाई के बीच में जनता पिस रही है इसलिए आलाकमान बताए कि दोनों के बीच क्या करार हुआ है.छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूले ने जोर पकड़ लिया है।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी बात कही है।सीएम बघेल ने कहा कि अगर आलाकमान का आदेश होगा, तो वे तुरंत इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।सीएम ने कहा कि उन्हें पद का मोह नहीं है।वे बोले कि जो इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं, उन्हें देश और प्रदेश के विकास से दिक्कत है।बिलासपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि, ‘किसी का कार्यकाल तय नहीं होता, हाईकमान फैसला लेता है.वहीं आगामी 6 महीने में मुख्यमंत्री के बदले जाने को लेकर जब टीएस सिंह देव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सीएम कल भी बदल सकते हैं और हो सकता है कि आने वाले 20 साल भी ना बदले जाएं। पॉलिटिक्स में सब कुछ समय और परिस्थिति के हिसाब से होता है।

Related Articles

Back to top button