राम मंदिर निर्माण के विषय को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक संपन्न


जैसा कि हमेशा से देखा गया है कि राम मंदिर आंदोलन से लेकर उनके नवनिर्माण तक विश्व हिंदू परिषद सजगतापूर्वक अगुआई करता आया है। पहले की कारसेवा हो या फिर राम मंदिर हेतु जनाधार की, हमेशा से ही विश्व हिंदू परिषद सभी हिंदुओं को एक सूत्र में बांधता आया है।

अब चूंकि राम मंदिर की नींव रखी जा चुकी है तो अब सारे संत समाज के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से सभी हिंदुओं को राम मंदिर से जोड़ने एवं रामकाज हेतु उत्साहित करने का जिम्मा लिया गया है।इसी प्रक्रम में विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत अन्य अनुसांगिक एवं सम वैचारिक संगठनों को समेटते हुए हर हिंदू घरों में पहुँचने का निर्णय लिया गया है।इसी कार्य को विस्तार देने हेतु संगठन की ओर से मस्तूरी क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में सारे संगठनों की बैठक हुई।।जिसमे सीपत एवं मस्तूरी क्षेत्र में कार्य को विस्तार देने एवं प्रत्येक हिंदू घरों में राम मंदिर हेतु भावनाएं जागृत करने के लिए बैठक में चर्चाएं हुई।

जिसमे सभी समाज प्रमुखों, दुर्गा समितियों, गणेश समितियों, जन प्रतिनिधियों को आग्रह कर इस कार्य से जोड़ने हेतु प्रमुख चर्चा हुई।इस महत्वपूर्ण बैठक माध्यम से दिपक सिंह जी को मस्तूरी विधानसभा खंड सयोंजक के रूप में मनोनीत किया गया साथ मे चन्द्रकांत साहू जी , यस मनहर जी को सह संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया।
आने वाले कुछ दिनों के भीतर 15 मंडलो की टोली भी जल्द मनोनीत की जायेगी रविवार के इस कार्यक्रम में प्रदीप मानिकपुरी, सुमित सिंह, प्रभात यादव,प्रमोद यादव,चन्द्रकान्त, बैसाखू सोनी जन्म जय राठौड़, राजू पांडे, प्रेम प्रकाश तिवारी, शुभम मिश्रा के साथ सम विचारी संगठनों से कई दायित्व वान सदस्य मौजूद थे।रविवार को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन गोबर्धन के द्वारा सफलता पूर्वक की गई।

Related Articles

Back to top button