मरवाही पहुंचे एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.. एनएसयूआई छात्र नेताओं में भरा जोश..
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुए मरवाही विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव करवाने का फैसला ले लिया है इसके लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 10 नवंबर को उपचुनाव के रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी जिसे लेकर सारे पार्टियों ने कमर कसते हुए तैयारियां शुरू कर दी है मेन बॉडी के साथ साथ छात्र नेताओं के पहुंचने का भी सिलसिला मरवाही में शुरू हो चुका है.. मरवाही चुनाव प्रभारी प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा गांधी जयंती के दिन मरवाही पहुंचे.. चुनाव को देखते हुए गौरेला, मरवाही, बरोर, दानीकुंडी पहुच कर सबसे पहले गांधी जयंती के अवसर पर बापु को तिलक लगाकर मल्यारपण किया.. साथ ही साथ छात्र नेताओं मे जोश भरते हुए कहा कि.. जिस प्रकार से एनएसयूआई विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर मे अपनी भुमिका निभाते हुए एनएसयूआई का मान बढाया है.. उसी तरह से मरवाही उपचुनाव मे प्रचंड मतो से जीत दर्ज कराकर पार्टी के आलाकमान एवं मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत पदाधिकारीयो का मान बढायेगी.. जीपीएम जिला बनने के बाद अब एनएसयूआई की जिला स्तरीय कमेटी गठित कर नियुक्ति की जायेंगी.. साथ ही साथ ब्लाक स्तरीय, और बुथ कमेटी का टारगेट पुरा करने वालो को ही जिला अध्यक्ष पद पर मौका दिया जायेगा…