अव्यवस्थाओं को देखकर भड़के कलेक्टर सस्पेंड करने तक की दे दी धमकी, तारबाहर अंग्रेजी स्कूल में मुख्यमंत्री के आने से पहले फैली अव्यवस्थाएं

साल के पहले हफ्ते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न्यायधानी बिलासपुर के दौरे पर रहने वाले हैं।कल मुख्यमंत्री बिलासपुर पहुंच रहे हैं और यहां पर कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ वे करोड़ों की लागत से हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के द्वारा शहर के तीन स्कूलों तारबहार हाई स्कूल, लाला लाजपत राय उच्चतर माध्यमिक स्कूल और मंगला हाई स्कूल का अंग्रेजी माध्यम में उन्नयन किया गया है।

मुख्यमंत्री बिलासपुर दौरे पर पहुंचने के बाद स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम तारबहार हाई स्कूल पहुंच कर स्कूल का निरीक्षण करने वाले हैं। इससे पहले आज कलेक्टर सारांश मित्तर ने स्कूल पहुंचकर मौके का मुआयना किया।यहां अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर बुरी तरह भड़क गए इतना ही नहीं कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों को सस्पेंड होने तक की चेतावनी तक दे डाली।दरअसल मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कलेक्टर यहां व्यवस्था देखने पहुंचे थे। लाइब्रेरी समेत अन्य जगह पर अभी भी स्कूल में काम अधूरे पड़े हुए हैं।जिसे लेकर कलेक्टर ने स्कूल प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कार्य निर्माण जल्द पूरा करने की चेतावनी दी।

Related Articles

Back to top button