शिक्षा के मंदिर में जाम छलकाते शिक्षक
प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है दूसरों को ज्ञान देने वाले शिक्षक और माँ दुर्गा के समिति के लोग शिक्षा के ही मंदिर को मयखाना बना बैठे,और स्कूल के कमरे में जाम छलका रहे थे,आपको बता दें तोरवा स्थित बंगाली स्कूल के 4 शिक्षकों ने दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी,उन्होंने अपनी अय्याशी के लिए कमरे को चुना,जहाँ सामने माता रानी की पूजा हो रही थी और पीछे कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी मौके पर तोरवा पुलिस ने दबिश दी और सभी शराबियों को पकड़ लिया।वही जब पुलिस ने छापा मारा तो मानो शराबियों का नशा ही ठंडा हो गया और यह लोग हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाते हुए छोड़ देने की गुहार लगाते रहे. इस दौरान पुलिस ने हेमू नगर निवासी अमन सरकार चितरंजन दास तोरवा निवासी एके दास चक्रवर्ती हेमू नगर के दीपक दास अमर शाहा और पी के बदुई को तुरंत हिरासत में ले लिया यहां यह बताना भी जरूरी होगा यह सभी लोग इस पवित्र पावन त्यौहार में दुर्गा पूजा के लिए एकत्रित किए पैसे से शराब खरीदे थे, जिसकी जानकारी लगते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।