बिलासपुर के बुधवारी बाजार में कोरोना से बचाव हेतु सारे इंतजाम कर व्यापार कर रहे व्यापारी.. नियमों का पालन कर खोले जा रहे संस्थान..
कोरोना को लेकर देश तथा प्रदेश भय का माहौल बना हुआ है.. करोना वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रोजाना सैकड़ों के तादाद में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.. पिछले दिनों बुधवारी बाजार के व्यापारी कोरोना से संक्रमित मिले थे.. जिसके बाद कुछ समय तक व्यापारियों ने स्वयं ही दुकानों को बंद कर दिया था.. लेकिन इसके बाद पूरी सुरक्षा के साथ दुकानों को पुनः खोल दिया गया है.. और व्यापारी सारे नियमों का पालन करते हुए सावधानी के साथ ग्राहकों को सामान मुहैया करा रहे हैं..
बुधवारी बाजार में जनता बूट हाउस के मालिक ने बताया कि.. उनके संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए रोजाना दुकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है.. और आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.. कोरोना महामारी से बचाव हेतु ग्राहकों को मास्क, सेनीटाइजर समेत जरूरी सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं.. पिछले दिनों के कपड़ा व्यापारी की मृत्यु के बाद बुधवारी बाजार के व्यापारी पूरी सावधानी के साथ अपने दुकानों को खोल रहे हैं.. लेकिन अगर बात करें शहर की तो.. अन्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते साफ तौर पर लोगों और दुकानदारों को देखा जा सकता है लेकिन.. वही बुधवारी बाजार के व्यापारी अपने और जनता की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सारे जरूरी एहतियात अपने संस्थान बरत रहे हैं..