साइबर ठगी के दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
बिलासपुर के दो अलग थानों में सायबर ठगी के मामले में खुलासा किया।।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ओलेक्स में पलंग बेचने के लिए अपनी डिटेल डाली थी जिसको अज्ञात नम्बर से खरीदने के लिए कॉल आया और उसने सायबर ठगी की घटना को अंजाम दिया।।उसी तरह थाना सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले ने वाहन बेचने के लिए ओलेक्स में विज्ञपन देख कर दिए हुए नम्बर पर सम्पर्क किया जिसके बाद इसने अपने आप को आर्मी का होना बताया और रायपुर माना केम्प का रहना बताया।।इस तरह दो अलग अलग ठगी के शिकार लोगो की शिकायत मिलने के बाद सायबर अपराध टीम को लागया गया जहाँ दोनो आरोपियों को ग्रिफ्तार कर लिया गया।जानकारी के अनुसार एल एक्स में बिक्री हेतु अपने पलंग बिक्री हेतु डिटेल पोस्ट की थी कि अज्ञात मोबाइल नंबर 6259015453 व मोबाइल नंबर 95428 76661 पर कॉल कर अज्ञात आरोपी ने प्रार्थिया से भुगतान के संबंध में गूगल पे नंबर का मांग किया ।प्रार्थिया के पास गूगल पे नंबर नहीं होने पर उसने अपने रिश्तेदार का गूगल पे नंबर दिया ।आरोपी द्वारा भुगतान करने का झांसा देकर प्रार्थिया एवम उसके रिश्तेदार से गूगल पे नंबर पर सारी डिटेल आहरण संबंधी डलवा कर उसे झांसे में लेकर तकरीबन 55000 की राशि आहरित कर ली थी।वहीं ओ एल एक्स पर एक एक्टिवा गाड़ी का विज्ञापन देखकर गाड़ी बेचने वाले के मोबाइल नंबर 82090 38681 में संपर्क किए ,वाहन बेचने वाले ने अपने आप को माना कैंप में फौज में होना बताया एवं माना में ही पदस्थापना बताकर प्रार्थी से लेन देन का मैसेज आदान प्रदान किया इसी दौरान सौदा तय होने पर प्रार्थी ने आरोपी की बताएं मोबाइल नंबर पर ₹25000 की राशि प्रथम बार व ट्रांसपोर्ट एवं अन्य एलाउंसेस के नाम पर कुल 45990/रुपए पेटीएम में ट्रांसफर कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और टीम बनाकर राजस्थान में लगातार 11 दिनों तक कैम्प कर वहां की भौगोलिक परिस्थितियों एवं परिधानो से अपने आप को ढाल कर एवं राजस्थान के भरतपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से समय-समय पर वेशभूषा बदलकर दिन और रात अलग अलग समय मे रेकी कर अंततःआरोपी की पहचान सुनिश्चित करने में सफल हुई एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भरतपुर राजस्थान पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से रेड कार्रवाई कर दोनों आरोपियों जाकर पिता मुंशी उम्र 40 वर्ष ग्राम जरवास पोस्ट गुलपारा थाना सकरी जिला भरतपुर राजस्थान, रुख़मीन पिता रहमान उम्र 28 वर्ष साकिन रेलवे कॉलोनी कसबानगर जिला भरतपुर।पुलिस ने आरोपियों के पास घटना में प्रयुक्त मोबाइल, बैंक खाता बुक,एटीएम, नगदी रकम जप्त की है।